* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 14 अप्रैल 2025. सूरतगढ़ में पचासों फर्जी वीआईपी बने लोगों ने अपनी कारों की नम्बर प्लेट पर अवैध लाल पट्टी लगा रखी है।
महाराणा प्रताप चौक,बीकानेर रोड जहां पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी रहती है वहां और पार्किंग तथा आवागमन पर ये अवैध लाल पट्टी कारें भी रहती हैं। इन फर्जी वीआईपी लोगों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्वाई नहीं हो रही। पुलिस जब्त करे या नियमानुसार जुर्माना वसूल करे।
* इसके अलावा नंबर प्लेट पर साईनबोर्ड जैसे बड़े सरपंच, अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष और जाति धर्म की लिखी कारें भी चल रही है। ट्रैफिक पुलिस पहली कार्वाई यह करे कि लाल पट्टी और साईनबोर्ड अपनी मौजूदगी में हटवाए।०0०
*****