* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 14 अप्रैल 2025. नगरपालिका क्षेत्र में होर्डिंग्स का ठेका खत्म हो गया तो अब होर्डिंग्स पर लगे विज्ञापनों के हजारों रूपये कौन ले रहा है? कांग्रेस और भाजपा नेताओं के होर्डिंग्स पर लगे 14 अप्रैल के बधाई विज्ञापनों के हजारों रूपये नगरपालिका में जमा होने थे,लेकिन नगरपालिका में कोई रसीद नहीं कटी। सबसे बड़ा प्रश्न है कि नेताओं ने यह रूपया किसको दिया? मामला सीधे रूप में एसीबी( भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) का बनता है।
* नगरपालिका में होर्डिंग्स का पिछला ठेका 31 मार्च 2025 तक ही था। उसकी ठेका अवधि खत्म हो गई तब उस ठेकेदार का और किसी भी ठेकेदार का तो कोई अधिकार नहीं बनता कि वह या कोई और भी रूपये लें जो नगरपालिका कोष के हैं।
** मामला केवल 14 अप्रैल के विज्ञापनों का ही नहीं है बल्कि 1 अप्रैल से लग रहे विज्ञापनों के हजारों रूपयों का है।
*** होर्डिंग्स की सामग्री गर्डर फ्रेम आदि ठेका समाप्ति के बाद जो नगरपालिका की संपत्ति है को अवैध रूप से कोई ठेकेदार ले जाए,पर नगरपालिका अविलंब सारी सामग्री हटा कर अपने कब्जे में ले। प्रत्येक होर्डिंग पर नगरपालिका प्रशासन 15 अप्रैल को अपनी संपत्ति की सूचना लगाए। कोई यह संपत्ति अवैध रूप से ले जाता है या ले जाने का प्रयास करता है तो पुलिस में मुकदमा कराने की कार्रवाई करनी चाहिए। ०0०
****