बुधवार, 8 मार्च 2023

कालवा हटाओ धरना:अमित कल्याणा व बनवारीलाल शर्टबनियान उतारकर बैठे.

 

करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 8 मार्च 2023.

नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को हटाओ और सूरतगढ़ को बचाओ धरने के 45 वें दिन आज 8 मार्च को अमित कल्याणा और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल ने कमीज बनियान उतार कर धरना दिया।

ओम प्रकाश कालवा पर सीवरेज घोटाले में जांचें चल रही है। पुलिस में भी एक मुकदमा है जिसकी फाइल सीआईडी सीबी में पड़ी है।

एक करोड़ 45 लाख से अधिक रुपए सीवरेज कंपनी को गलत भुगतान फर्जी दस्तावेज तैयार करके दे दिया गया। इस पर यह धरना सुभाष चौक पर शुरू है।  अमित कल्याणा की पुत्री प्रियंका कल्याणा और बनवारीलाल मेघवाल की पत्नी विमला मेघवाल स्थानीय नगरपालिका में पार्षद हैं।



 ओमप्रकाश कालवा के विरुद्ध सीवरेज घोटाले का मुकदमा पूर्व पालिका अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल की ओर से ही किया गया है। ओमप्रकाश कालवा कांग्रेस में थे जब मुकदमा धरना प्रदर्शन अविश्वास का दबाव बढा तब 24 फरवरी 2023 को पार्टी बदल भाजपा में घुस गए।०0०

*****





यह ब्लॉग खोजें