सूरतगढ़ 8 मार्च 2023.
एचडीएफसी बैंक के आगे बीकानेर रोड के चिपते पेयजल पाईपलाईन एक सप्ताह से टूटी है। इस लाईन मेन शाम को पानी का वितरण होता है। यहां पानी रिसाव करता हुआ नाली में बहता हुआ दिखाई देता है।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तो निरीक्षण करता नहीं। यहां आज भी पानी रिसाव कर रहा था।०0०
*****