बुधवार, 8 मार्च 2023

सूरतगढ़ में नालियां महीनों से साफ नहीं.

 

सूरतगढ़ 8 मार्च 2023.

नगरपालिका प्रशासन द्वारा निरीक्षण नहीं करने के कारण नालियां महीनों से साफ नहीं हो रही।

यहां करनाणी धर्मशाला के आगे की नाली का फोटो प्रस्तुत है जिसमें ऊपर तक कचरा भरा है। यहां का सफाई स्टाफ कहां ड्यूटी देता है और सफाई निरीक्षक की भी कोई जिम्मेदारी होती होगी। अधिशासी अधिकारी भी प्रतिदिन किसी वार्ड को देखते होंगे। ०0०

यह ब्लॉग खोजें