गुरुवार, 9 मार्च 2023

केशव उद्यान में गंदा पानी व गंदगी:उपखंड जन सुनवाई में मामला पेश.

 






* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 8 मार्च 2023.

केशव उद्यान में गंदा पानी और गंदगी का प्रकरण  आज उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में उठाया गया। जन सुनवाई अध्यक्ष उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ के समक्ष यह प्रकरण लिखित रूप में करणीदानसिंह राजपूत ने पेश किया। इसके साथ शहर की सफाई आदि के मामले भी थे।





नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह भी जनसुनवाई में मौजूद थे। अध्यक्ष की ओर से अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया और लिखित प्रकरण सौंपा गया। अगली सुनवाई अप्रैल के दूसरे गुरुवार को होगी।

विदित रहे कि विधायक अशोक नागपाल के कार्यकाल में हनुमानगढ़ गंगानगर बाईपास रोड पर सन् 2005 में इसकी चार दीवारी का निर्माण हुआ। उसके बाद इस उद्यान पर शानदार निर्माण में 25 लाख से अधिक रूपये लगा दिए। नगरपालिका प्रशासन ने इस उद्यान में टट्टी मूतवाला शहर का गंदा पानी डाल दिया। संघ और भाजपा नेताओं को इस उद्यान के मामले को उठाना चाहिए था।०0०

०0०











यह ब्लॉग खोजें