गुरुवार, 9 मार्च 2023

नगरपालिका के मामले जनसुनवाई में उठे. ईओ को कार्यवाही के निर्देश.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 9 मार्च 2023.

नगर पालिका मैं कंप्यूटर और दफ्तर में लगाए सफाई कर्मचारियों का मामला आज उपखंड जन सुनवाई में पेश हुआ। यह मामला अनेक बार किसी न किसी रूप में उठता रहा है। अधिशासी अधिकारी से मांग होती रही है। 

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में यह मामला करणीदानसिंह राजपूत ने प्रस्तुत किया। उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ के समक्ष यह प्रकरण लिखित में पेश किया गया। नगर पालिका मैं कंप्यूटर और दफ्तर में लगाए सफाई कर्मचारियों को तुरंत हटाकर सर्विस में निर्धारित ड्यूटी पर लगाया जाए और राजस्थान सरकार के आदेशों की पालना की जाय। 

* सरकार के आदेश बार बार होते रहे लेकिन नगरपालिका सूरतगढ़ में ईओ अपनी मनमानी चलाते रहे। इसलिए अब तुरंत हटाने की मांग की गई। 

उपखंड अधिकारी ने जन सुनवाई में मौजूद अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह को लिखित शिकायत सौंपी और कार्यवाही का निर्देश दिया।

अगली जनसुनवाई अप्रैल के दूसरे गुरुवार को होगी जिसमें कार्यवाही की पालना रिपोर्ट पेश करनी होगी। 

* इस शिकायत में पुराने बस स्टैंड के 

8 माह से बंद पड़े टायलेट को शुरु कराने तथा शहर के सभी टायलेट की सफाई नियमित कराने की भी मांग है। 

* करनाणी धर्मशाला की नाली की सफाई नहीं हो रही जो कराई जाए।

* रेलवे रोड की सब्जी मंडी की दो सब्जी दुकानें सड़क के बीच में लगाई जाने का मामला भी है कि सड़क का किराया कौन वसूल कर रहा है। जांच करवाई जाए।

* जेठमल मूंधड़ा पार्क तो नगरपालिका प्रशासन ने खाली कर दिया लेकिन कमरा खाली नहीं किया जो खाली कर उसमें वाचनालय लायब्रेरी शुरू कराई जाए। 

* केशव उद्यान में गंदा पानी बाहर फेंकने और उसे हरियाला बनाने का भी है।०0०






*****


यह ब्लॉग खोजें