बुधवार, 12 नवंबर 2025

सूरतगढ़. उपखंड कार्यालय में बनाया टायलेट कब खोलोगे.महीनों से ताले बंद.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 12 नवंबर 2025.

 ग्राम पंचायत 1एल.एम ने विधायक के क्षेत्रीय विकास फंड की स्वीकृत राशि से उपखंड कार्यालय सूरतगढ़ के परिसर में 4 लाख 76 हजार की राशि से सामुदायिक स्वच्छता काम्प्लेक्स ( टायलेट) का निर्माण कराया जो निर्माण के बाद से ही कई महीनों से ताले लगे हालत में बंद पड़ा है। 



सरपंच सतपाल मेहरड़ा ने विधायक रामप्रताप कासनिया से मिले फंड सन् 2023-24 से यहां बनवा दिया है तो इसको तालों में बंद क्यों रखा हुआ है? सामुदायिक है जनता के उपयोग के लिए है तो गलत स्थान पर बनाया गया और उसे बंद करके रख दिया। शहर में बनाया ही था तो उपखंड कार्यालय परिसर के पास बाहर की ओर ही बना दिया जाता तो कार्यालय समय के बाद भी लोगों के लिए उपयोगी होता।०0०









यह ब्लॉग खोजें