शनिवार, 12 जुलाई 2025

शिक्षा अधिकारियों नरेश रिणवा और जसवीरसिंह पर एक्शन संभव.



सूरतगढ़. 12 जुलाई 2025.

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रिणवा और स्कूल प्रिंसिपल जसवीरसिंह का एक औरत संग रंगरेलियां का मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों में जांच कार्वाई होगी।  एक्शन में कुछ दिन लगते हैं।

👌 एक स्कूल में अध्यापक और अध्यापिका का स्कूल में ऐयाशी का विडिओ वायरल हुआ। कुछ दिन बाद नोटिस से जवाब मांगा गया। जवाब से विभाग संतुष्ट नहीं हुआ। पहले सस्पेंड किया और फिर बर्खास्त कर दिया। 

👌 एक उप अधीक्षक पुलिस और महिला कांस्टेबल का रंगरेलियां मनाते विडिओ वायरल हुआ। दोनों को नोटिस जवाब और फिर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

👌 ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रिणवा और स्कूल प्रिंसिपल जसवीरसिंह का एक औरत संग रंगरेलियां का आरोप मामला अधिक गंभीर है। जसवीरसिंह की पत्नी ने कार में तीनों को पकड़ा। यहां मुकदमा भी हो गया। इसलिए यह प्रकरण अधिक गंभीर हो गया है। पुलिस कैसे बचा सकती है। तीनों का विडिओ, तीनों के मोबाइल काल भी होंगे जो नष्ट नहीं किए जा सकते। शिक्षा विभाग इस पर निश्चय ही  जवाब तलब करेगा। शिक्षा विभाग अलग से अपनी विभागीय जांच करवाएगा। जो हालात सामने उजागर हुए हैं और आगे जांच में और खुलासे होंगे तो समिति क्लीन चिट दे ही नहीं पाएगी। शिक्षा विभाग ने पूर्व में अध्यापिका और प्रिंसिपल को बरखास्त किया था उसमें स्पष्ट लिखा था कि शिक्षा विभाग में ऐसे आचरण वाले नहीं चाहिए। विभाग की बदनामी होती है।

यहां जो प्रकरण है वह अधिक गंभीर है। शिक्षा विभाग की ओर से भी निश्चित रूप से कार्वाई ही होगी। नरेश रिणवा तो सूरतगढ़ में काफी वर्षों से  हैं इसलिए अन्यत्र स्थानांतरित भी किए जा सकते हैं। इस मामले कि बड़ी रिपोर्ट प्रकाशित कर दैनिक भास्कर ने तो आज बम सा फोड़ दिया।०0०





०0०

यह ब्लॉग खोजें