शनिवार, 12 जुलाई 2025

सूरतगढ़:रेलवे रोड पर रेहड़ियां बंद?रोजाना हो.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 12 जुलाई 2025.

रेलवे रोड सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक तक आज सब्जी फल की रेहड़ियां नहीं लगने दी गई। लेकिन ट्रेफिक पुलिस गुमटियों के पास में एक रेहड़ी,सुभाष चौक पर एक रेहड़ी, करनाणी धर्मशाला के आगे 5-6 रेहड़ियां, अंडा रेहड़ियां लगी हुई थी। यह प्रश्न उठा है कि यह व्यवस्था कब तक है? रेहड़ियां कितने दिन के लिए बंद हैं? दो चार दिन बाद किसी मांगपत्र पर,किसी बहाने से,दबाव से वापस शुरू करवानी है तो फिर यह व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं। रेलवे रोड पर दो सब्जी वाले सड़क के बीच में रोक लगाए वह ट्रैफिक पुलिस कर सकती है, लेकिन उनको छूट क्यों है। उनको भी मना किया जाना चाहिए।

👌 अब सड़क दोनों ओर से साफ है तो दाएं बाएं ही वाहन चलाने की सख्ती भी हो। रोकें टोकें और नहीं माने तो चालान करें। 

👌👌 टैंपो वालों की मर्जी चाहे जिधर से निकालने पर रोक हो। कितने सही चालक हैं? कोई नशा तो नहीं किया हुआ है। इसपर भी जांच हो।रात में कौन चला रहा है? 

* फर्जी वीआईपी वाहनों की जब्ती हो जिनके नंबर प्लेट पर लालपट्टी हो। मैंने स्पष्ट फर्जी वीआईपी लिखा है। फर्जी लोगों पर ट्रैफिक पुलिस की मेहरबानी है या उनसे भय है? अपने सामने ही लाल पट्टी हटवादी जानी चाहिए।०0०

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत लाईफटाईम) सूरतगढ़। 

94143 81356.

०0०




०0०

यह ब्लॉग खोजें