शनिवार, 12 जुलाई 2025

कांग्रेसी नेता विनोद चौधरी पिस्तौल सहित गिरफ्तार.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़,12जुलाई 2025.

जिला विशेष टीम और सूरतगढ़ पुलिस का  संयुक्त अभियान होटलों पीजी हास्टलों,आदि की  निरीक्षण की कार्वाई का एक अभियान 10 जुलाई को चलाया गया।

* जिला विशेष पुलिस टीम की संयुक्त कार्वाई में एएसआई शिवलाल मीणा के नेतृत्व में एल.आई.सी.के पास सरदारगढ़ के हाल वार्ड नं 1 सूरतगढ़ निवासी याकर हुसैन (33) पुत्र सलवारे खां को एक देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया।याकर पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

* कांग्रेस नेता (पूर्व छात्र नेता) विनोद कुमार चौधरी (35) पुत्र भागीरथ जाट निवासी हाल वार्ड नं 10 सूरतगढ़  को भी एक देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी नेशनल हाईवे पर हनुमान मंदिर के पास हुई। ए एस आई रणवीरसिंह के नेतृत्व में विनोद चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही टीम में कांस्टेबल रमेश, गुलाब सिंह, नटवर, व महेश यादव थे।०0०







००००

यह ब्लॉग खोजें