* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 12 जुलाई 2025.
थोक सब्जी फल विक्रेता संघ के अध्यक्ष पद पर घनश्याम भठेजा निर्वाचित हुए। यह निर्वाचन 11 जुलाई को हुआ। विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका माला पहना कर स्वागत किया। किरयाना विक्रेता संघ के अध्यक्ष किशोर गाबा, पूर्व पार्षद सुनील छाबड़ा, दर्शन भगत परनामी,गौरव बलाना आदि ने बधाई दी व स्वागत किया।
👌 घनश्याम भठेजा ने चुने जाने के बाद अपने वक्तव्य में फल सब्जी मंडी के विकास सुविधाएं साफ सफाई आदि के साथ सभी के विकास और हित पर कार्य करने का कहा। भठेजा ने कहा कि थोक विक्रेताओं के साथ खुदरा विक्रेताओं के हितों की देखरेख भी होगी।
👌 प्रेस बातचीत में भठेजा ने कहा कि उनका विश्वास सदा से समाजसेवा में रहा है और वही नीति अपनाते हुए आगे बढा जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी के आसपास घूमते निराश्रित गौ वंश को घास खिलाने की सामूहिक सेवा के तहत व्यापारियों पर कुछ लागा लगाकर फंड बनाया जाएगा। मंडी में सड़क एवं टायलेट सफाई आदि पर भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
* पेयजल की सुविधा निजी रूप में पहले से की जा रही है।०0०
००००