* करणीदानसिंह राजपूत *
* सूरतगढ़ 24 अप्रैल 2025.
कांग्रेस पार्टी ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की कड़ी निन्दा करते हुए बाजारों में कैंडल मार्च निकाला। आतंककारियों को फांसी दो के नारे लगाता यह कैंडल मार्ग नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के पास से शुरू हुआ।
विधायक डुंगरराम गेदर,यवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता योगेश मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, शहर अध्यक्ष जे.पी.गहलोत
बलराम वर्मा, साहबराम स्वामी, एडवोकेट जोशी, सतपाल वर्मा
सहित अनेक कांग्रेस जन थे।
अन्य दलों के भी कुछ लोग इसमें शामिल हुए।भाजपा के रमेश चंद्र माथुर भी थे।०0०
इसके 3 विडिओ मेरे फेसबुक एकाऊंट karnidansinghrajput पर देख सकते हैं।०0०
*****