सूरतगढ़:मुख्य बाजार सफाई.सख्ती हो.सफाई में बाधा पर.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 25 अप्रैल 2025.
नगरपालिका प्रशासक उपखंड अधिकारी संदीपकुमार काकड़ और अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा के सफाई व्यवस्था को सुधारे जाने के निर्णय के बाद 22 अप्रैल से अभियान में तेजी लाई गई है। ईओ पूजा शर्मा की निगरानी चल रही है।
* बाजारों में दुकानों का कचरा कबाड़ पैकिंग प्लास्टिक पैकिंग सड़कों पर फेंकने वालों को अभी तक सख्त चेतावनी नहीं दी गई। बिना जुर्माना सुधार संभव नहीं। दुकानदारों ने कचरा पात्र नहीं रखे हैं और चाय ठंडा पीकर गिलास कप नाले नालियों में डालते हैं। ऐसों पर कार्वाई जरूरी है।
बाजारों में सड़क तक अतिक्रमण साईनबोर्ड भी सख्ती से हटाने जरूरी। खम्भों पर अवैध साईनबोर्ड लगाए हुए हैं।
सब्जी वाले दो चार दुकानदार हैं जो व्यवस्था को बिगाड़ रहे। शाम को हालात सुधारने के लिए लगातार जुर्माना लगे तो सड़कें रोकना बंद हो। निर्णय केवल ईओ को करना है। सख्ती के बिना सुधार संभव नहीं।
०0०