* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 24 अप्रैल 2025.
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व पटल पर छाए हुए हैं और वे जिस राजनीतिक सोच से कार्य करते हैं उसकी हर ओर चर्चा होती है। भारतीय राजनीति में मोदी के विचारों पर शोध करना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है जो श्रीमती अनीता कटिहार पंवार ने किया है। शोध का विषय "भारतीय राजनीति में नरेंद्र मोदी के राजनीतिक विचारों की भूमिका :एक विश्लेषण" था।
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ में राजनीति विज्ञान विभाग में 18 अप्रैल 2025 को आयोजित प्रश्नोत्तरी में अनीता कटिहार के सफल रहने पर यह शोध स्वीकृत कर लिया गया है। अनीता को डाक्टरेट की उपाधि आगे समारोह में प्रदान की जाएगी।
यह शोध कार्य श्रीखुशालदास विश्वविद्यालय की डॉक्टर निशा शर्मा सहायक आचार्य के मार्गदर्शन में किया गया।
अनीता कटिहार हेमकुमारी स्व.रतनसिंह कटिहार हनुमानगढ़ जं की सुपुत्री हैं और आनंद सिंह पंवार सिरसा हरियाणा से विवाहित हैं।
( पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत की सग्गी भानजी है)
०0०
***