गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

सूरतगढ़:एकता मोबाइल मालिक का सड़क पर अतिक्रमण.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 24 अप्रैल 2025.

गौरव पथ बीकानेर रोड पर एकता मोबाइल एंड इलैक्ट्रोनिक्स का अतिक्रमण। मालिक दुकान में एसी में ठाट से और बाहर पैदल चलने वाले संकट में। यहां 23 अप्रैल 2025 का फोटो लगाया है। इनको नगरपालिका द्वारा सामान जब्त करने का डर नहीं। 

* गौरव पथ बनाया आम जनता के सुविधा आवागमन के लिए मगर कुछ दुकानदारों ने सुबह से शाम तक सामान रखकर साईनबोर्ड रख कर पैदल चलने वालों के लिए संकट पैदा कर रखा है। बेशर्मी यह है कि पूरी पैदल पट्टी ( फुटपाथ)और सड़क पर भी सामान रख देते हैं। वृद्ध बच्चे महिलाओं के लिए परेशानी कि सड़क पर चले तो वाहनों से चोट लगने का हर समय खतरा। नगरपालिका को हर दिन सामान जब्त करने और जुर्माना वसूल करने वाले स्टाफ को एक बार बाजारों में आवश्यक भेजना चाहिए  और साथ साथ विडिओ ग्राफी फोटोग्राफी भी करानी चाहिए। लगातार कार्वाई से ही सड़क अतिक्रमण की आदत छूटेगी। नगरपालिका एसडीएम कोर्ट में न्यूसेंस में केस करे। वहां तारीखों पर पहुंचना, जुर्माना और बार बार अतिक्रमण पर सजा भी संभव। अब नगरपालिका की सख्त कार्वाई की ही आवश्यकता है। खरीदार भी सड़क पर अतिक्रमण करने वालों से कोई सामान नहीं खरीदें. बहिष्कार करें।

०0०






👌 

यह ब्लॉग खोजें