राजनीति व्यवसाय नौकरी में गंदगी की नैगेटिव ऊर्जा.
* विशेष:करणीदानसिंह राजपूत.
आपका हर प्रयास प्रयोग प्रचार मेहनत आगे बढने में सहायक नहीं हो रहे हैं तो चौकन्ना हो जाना चाहिए।
* राजनीति व्यवसाय नौकरी सभी में आगे बढने में बाधाएं आ रही हों तो संभल जाना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है?
* राजनीति में चुनाव के लिए टिकट न मिले। जीत न मिले। बुरी तरह से हार हो। मान सम्मान सारे धरे रह जाएं। लोग नमस्कार करने के बजाय कन्नी काटने लगें। आलोचना अधिक होने लगे। विरोधी अधिक शक्तिशाली होने लगे। एक ही पार्टी में होते हुए नीचा देखना पड़े। छोटे नये कार्यकर्ता सार्वजनिक स्थानों पर सामना करने लगें या बयान की धज्जियां उड़ाने लगे तब यह तो मान लेना चाहिए कि कोई अज्ञात बड़ी गड़बड़ चल रही है।
* व्यवसाय में भारी भरकम राशि लगाने पूरी मेहनत करने पूरा समय देने पर भी पर्याप्त लाभ न हो। कोई और आगे बढ रहा हो। ऐसी स्थिति में आखिर बाधा कहां से और क्यों हो रही है, यह जानना चाहिए।
* सरकारी नौकरी का प्रयास धूमिल हो रहा हो। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता नहीं मिल रही हो तो सोचना चाहिए कि पोजीटिव ऊर्जा के बजाय ऐसी कौनसी नेगेटिव नकारात्मक ऊर्जा प्रभावी हो रही है जो सब कुछ खत्म कर रही हो।
👍 क्या आपके आवास दूकान कारखाने के आगे कचरे का ढेर है? क्या नाली नाले में गंदगी भरी है, गंदगी का जमाव है। सफाई नहीं हो रही है। झाडिय़ों से कांटों से घिरा हुआ स्थान है। हल्लागुल्ला शोर होता है? क्या रेल सड़क कारखानों का शोर होता है? लाऊडस्पीकर की तेज आवाज आसपास होती है? यह नकारात्मक ऊर्जा आ रही है। गंदगी विकास में बाधा बन रही है। ऐसे स्थान पर न रहें न व्यवसाय करें। ऐसे स्थान पर रह कर शिक्षा कोचिंग लेना भी न करें।
👍 क्या आवास के आगे दस पंद्रह फुट पर किसी के घर की दीवार है। ऐसे स्थान या गली में हैं जहां सामने के घर की नाली आदि बहती हो।
👍 आपके निवास दुकान व्यवसाय कारखाने के आगे किसी भी हालत में कचरे,गंदगी भरे नाले नाली होगी तो यह नकारात्मक ऊर्जा हर प्रकार से बाधक होगी। यदि आवास दुकान आदि बदलना संभव न हो,दूसरे स्थान पर जा नहीं सकते तो यह निश्चित करें कि आवास व्यवसाय आदि के आगे पूर्ण रूप से सफाई करवाते रहें। इसमें जब भी कमी होगी तब नकारात्मक ऊर्जा बढेगी जो आगे बढने के हर कदम हर प्रयास में बाधा बनेगी। इसके लिए कितने चौकन्ने या सजग रहते हैं यह स्वयं व्यक्ति पर निर्भर है।०0०
7 मार्च 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
स्वतंत्र पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिकृत मान्यता आजीवन)पत्रकारिता 61 वां वर्ष,
सूरतगढ़ ( राजस्थान)
94143 81356
*******