रोजगार के लिए युवा शिक्षार्थियों का बड़ा प्रदर्शन.

* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 7 मार्च 2025. यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विभिन्न स्थानों से आए हुए युवा राजस्थान में नौकरियों की संख्या बढाने की मांग को लेकर बाजारों में नारे लगाते हुए रैली के रूप में निकले और उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया व ज्ञापन दिया। उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाया।
युवाओं का कहना था कि राज्य में खाली पद बहुत है लेकिन नौकरियां बहुत ही कम निकाली गई है। प्रदर्शन में लड़के लड़कियां शामिल थे।
बेरोजगार छात्र संघर्ष समिति के संयोजक प्रमोद ज्याणी,कादिर खां,महेंद्र बिश्नोई, वीरेन्द्र जोसन,केशव राव, सोहन थोरीराजेंद्र चौधरी, हरीश मूंड,पवन सारस्वत, अमित कड़वासरा, बृजमोहन सेवटा, मांगीलाल बिश्नोई, अमरसिंह, संदीप बिश्नोई, सुभाष सिहाग, महेंद्र पाल कुमावत, महावीर राइका आदि ने उपखण्ड अधिकारी संदीपकुमार काकड़ को ज्ञापन दिया है और 15 दिन का समय दिया है। इसमें मांग पूरी नहीं हुई तो जयपुर कूच की चेतावनी दी है।
०0०