गुरुवार, 27 मार्च 2025

गुड्डी मीणा को राज्यपाल द्वारा स्वर्णपदक सम्मान.वि.वि.एमए.फस्ट पोजीशन.2022.

 







* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 27 मार्च 2025.

गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ की छात्रा गुड्डी मीणा को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में सन् 2022 में एमए इतिहास में फस्ट पोजीशन प्राप्त करने पर विश्व विद्यालय में 26 मार्च को आयोजित नवम् दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कुलाधिपति हरिभाऊ वागड़े की उपस्थिति में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। 

राज्यपाल व मुख्यमंत्री के मंचासीन सामूहिक चित्र में दाहिने तरफ से द्वितीय क्रम पर हैं।

गुड्डी मीणा के पिता शिवलाल मीणा सूरतगढ़ सिटी पुलिस स्टेशन में सहायक उप निरीक्षक हैं।



०0०

* करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से मान्यता लाईफटाईम)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

******






यह ब्लॉग खोजें