* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 27 मार्च 2025.
राजस्थान स्थापना के उपलक्ष्य में नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में राजनेताओं और दर्शकों
के बीच पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान उत्सव मनाया गया।
* सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। राजस्थान उत्सव 2025 और राजविका क्राफ्ट फेयर,एवं फूड फेस्टिवल का उद्घाटन भी इसमें हुआ।
कलाकारों के प्रदर्शन को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, सांसद घनश्याम तिवारी,सीपी जोशी, श्री पी पी चौधरी,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उपस्थित रहे। समारोह में राजस्थान की संस्कृति की पहचान और प्रदर्शन की सभी ने सराहना की।
💐 सांस्कृतिक संध्या में सूरतगढ़ के अर्जुन जुलिया ने राजस्थानी पहनावे में अपनी टीम के साथ सजीधजी मषक का वादन किया। जुलिया स्वयं झूमे और दर्शकों को भी झुमाया आनंदित किया।
* मषक वादन राजस्थान की प्राचीन प्रसिद्ध कलाओं में गिना जाता है।लोग विभिन्न उत्सवों में मषक वादन सुनते हैं। आपके समक्ष अर्जुन जूलिया के कुछ चित्र प्रस्तुत कर रहे हैं। भविष्य में और बड़े रूप में इस कलाकार का विवरण 'करणी प्रेस इंडिया' में देने की कोशिश करेंगे।०0० करणीदानसिंह राजपूत, पत्रकार ( राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त लाईफटाईम)
सूरतगढ़ (राजस्थान)
94143 81356.
******