राजस्थान पेंशनर समाज का होली स्नेह मिलन.सूरतगढ़.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 27 मार्च 2025.
राजस्थान पेंशनर समाज सूरतगढ़ का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम होटल राजहंस में
(Peeperan के पास) रखा गया। कार्यक्रम में सूरतगढ़ तहसील के समस्त सदस्य उपस्थित हुए तथा एक दूसरे पर पुष्प वर्षा करते हुए होली स्नेह मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया।
यह कार्यक्रम पेंशनर समाज के सम्मानित सदस्य श्री सलविंदर जी द्वारा प्रायोजित किया गया था। इसके लिए संगठन के समस्त सदस्यों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष श्री धर्मवीर शर्मा द्वारा की गई।
कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक श्री रमेश चंद्र माथुर श्री रामेश्वर दयाल तिवारी श्री ओमप्रकाश भारद्वाज श्री सुमेर सिंह श्री गोपाल शंकर द्वारा होली संबंधी कविताएं गाने एवं चुटकुले प्रस्तुत किए गए। उपस्थित संगठन के समस्त सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से इस कार्यक्रम की प्रशंसा की गई तथा विचार व्यक्त किए गए कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक त्योहार पर आयोजित किए जाने चाहिए। संगठन के अध्यक्ष द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी सदस्यों को स्वस्थ एवं जीवन में प्रसन्न रहने की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
* यह कार्यक्रम पेंशनर समाज की मासिक बैठक में परिवर्तित हो गया तथा एजेंडे के अनुसार बैठक का संचालन किया गया।बैठक में RGHS योजना के तहत अनुमोदित फार्मा स्टोरों द्वारा पेंशनर को दवाई उपलब्ध न करने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई तथा विभिन्न सदस्यों द्वारा असंतोष जाहिर किया गया।
श्री सुरेश कोठारी जी श्री पूराराम जी श्री राजेंद्र सिंह श्री दयाराम जाखड़ आदि ने विचार रखें तथा दवाई नहीं देने वाले फार्मा स्टोर के संबंध में अपेक्षित कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। इसके उपरांत राजकीय अस्पताल एवं एपेक्स हॉस्पिटल में पेंशनर को नियमित जांच करवाने में आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई।अध्यक्ष श्री धर्मवीर शर्मा द्वारा अवगत करवाया गया के एपेक्स हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन के संबंध में वरिष्ठ नागरिकों विशेष कर पेंशनरों को काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है जिससे पेंशनर में अत्यधिक असंतोष है। सभी ने एक मत होकर प्रस्ताव पारित किया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य परीक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इसके लिए राजकीय अस्पताल एवं एपेक्स हॉस्पिटल के प्रभारी से मिलने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके उपरांत संगठन को सदस्यों की प्राप्त समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्ष द्वारा अवगत करवाया गया की पिछली बैठक से लेकर आज तक संगठन को चार अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे जिसमें श्रीमती सुशील ढींगरा श्रीमती सुनीता रानी के प्रकरणों का निस्तारण करवा दिया गया है। श्री ब्रह्मानंद शर्मा एवं श्री सतनाम जी के प्रकरण पर कार्रवाई जारी है जिसका निस्तारण शीघ्र करवा दिया जाएगा। बैठक में सदस्यता अभियान चलने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा निर्णय लिया गया का 30 अप्रैल 2025 तक अधिक से अधिक सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाई जाए।उसके उपरांत संगठन के चुनाव की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में संगठन का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के लिए भी प्रस्ताव आया जिसमें अध्यक्ष ने अआश्वस्त किया कि आगामी बैठक में संगठन का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर दिया जाएगा। बैठक में पेंशनर समाज सूरतगढ़ के लिए कार्यालय आवंटन हेतु भी चर्चा की गई जिसमें अध्यक्ष द्वारा अवगत करवाया गया कि इस संदर्भ में प्रस्ताव श्रीमान कोषाधिकारी को प्रेषित कर दिए गए हैं। निर्णय लिया गया इस संबंध में जिला शाखा से संपर्क कर आवंटन करवाने हेतु कार्यवाही शीघ्र अमल में लाई जाए। श्री रामेश्वरदयाल तिवारी जो जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी हैं उनके द्वारा आश्वासन दिया गया की जिला शाखा स्तर पर इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करवाई जाएगी।इस अवसर पर जिला शाखा में शामिल किए गए श्री रामेश्वरदयाल तिवारी का स्वागत किया गया तथा इसके लिए जिला अध्यक्ष श्री किशन शर्मा को धन्यवाद दिया।
वैष्णव समाज के संरक्षक इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर ने टाइम बैंक आफ इंडिया की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला।
श्री राजेंद्र सिंह द्वारा वर्ष जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 के मध्य रिटायर्ड हुए अधिकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुरूप ग्रेच्युटी काॅम्यूटेशन तथा लीव एनकैशमेंट का भुगतान दिलवाने की मांग की गई। इस संबंध में अध्यक्ष महोदय द्वारा अवगत करवाया गया कि इस प्रकरण को लेकर माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर में रिट दायर की गई है जिसका अभी फैसला शेष है तथा संगठन के स्तर पर भी इस मांग को राज्य सरकार के समक्ष उठाया गया है। बैठक में श्री परसराम भाटिया द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए तथा उनके द्वारा अआश्वस्त किया गया कि पेंशनर समाज के कार्यालय हेतु जो भी संभव हो सकेगा वे अपने प्रयास जारी रखेंगे। कार्यक्रम में श्री राम नारायण,श्री विक्रम जी श्री विनोद मित्तल श्री चंद्र प्रकाश श्री साधु राम श्रीमती पुष्पा राजपूत श्रीमती सुशील ढींगरा श्रीमती सुमन इंदौर एवं श्रीमती वेद कौर तथा नीलम शर्मा उपस्थित थी। संगठन के भारी संख्या में सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया अंत में संगठन के अध्यक्ष श्री धर्मवीर शर्मा द्वारा होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मनाए गए स्नेह मिलन पर संगठन के सभी सदस्यों और उनके परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।०0०