शनिवार, 14 सितंबर 2024

महिला पार्षदों के कक्ष में जर्दा फांकते नशेड़ी पुरूष

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

नगरपालिका में महिला पार्षदों के एसी कक्ष के आरामदायक सोफों पर जर्दा फांकते धूम्रपान करते पार्षदों ठेकेदारों और बाहरी लोगों का जमावड़ा हर वक्त लगा रहता है। राजकीय अवकाश के दिनों में और निश्चित अवकाश दिनों शनिवार रविवार को भी इस एसी कक्ष में ठंडे वातावरण का आनंद लेते रहते हैं। जर्दा फांकते धूम्रपान करते पार्षदों और बाहरी लोगों के जमावड़े में एक भी महिला पार्षद प्रवेश नहीं कर पाती,तो बैठना तो एकदम असंभव है।

शासन द्वारा सप्ताह 6 दिन के बजाय 5 दिन का इसलिए भी रखा गया था कि बिजली पानी व अन्य हर खर्च को बचाया जा सके।  सूरतगढ में नगरपालिका कार्यालय के कुछ कमरों के ताले बिना किसी काम के अवकाश के दिनों में जर्दा फांकने को खुले रहते हैं।०0०

*******





यह ब्लॉग खोजें