जिला कलेक्टर के पास आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों की पत्रावलियां विचाराधीन2019 से.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 26 मार्च 2024.
आपातकाल 1975-77 के लोकतंत्र सेनानियों की पत्रावलियां जो 2019 से विचाराधीन पड़ी हैं। सम्मान और सम्मान निधि (पेंशन) के लिए केवल स्वीकृति बैठक के लिए हैं ये पत्रावलियां।
ये कुल 10 पत्रावलियां हैं। इनमें श्रीमती लक्ष्मी और श्रीमती सोगर सूरतगढ़ की निवासी हैं।
कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक होनी थी और कांग्रेस सरकार ने रोक लगा दी थी। अब भाजपा की भजनलाल सरकार ने 14 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी कर नियम को बहाल किया है।०0०