सूरतगढ़ भाजपा सीट:नाम का चमत्कार होगा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 2 नवंबर 2023.
राजस्थान की 76 सीटों में सूरतगढ़ सीट पर नाम का चमत्कार होगा। जिनके नाम तय होते हैं उनको सूचना फोन से मिल जाती है।* विधायक रामप्रताप कासनिया का नाम था और उस पर एकमत नहीं होने व और नाम भी लिए जाने से पेच फंसा।
सूरतगढ़ के टिकटार्थियों को कोई सूचना नहीं है। अमितशाह और जेपी नड्डा के पास सीधे भी नाम आवेदन सिफारिश नाम पहुंचे हुए हैं।
* सूरतगढ़ में अभी आज 2 नवंबर को सुबह साढे नौ बजे तक किसी को भी फोन नहीं मिला है। सभी सूची की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फोन आता तो आधी रात को ही लोग उम्मीदवार के निवास पर एकत्रित हो जाते। नाचते गाते।
* राजस्थान संसदीय बोर्ड की 1 नवंबर की बैठक और उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में भी सूरतगढ़ तय नहीं हुआ। फिर रात को ही तय करना जरूरी था।
*सूरतगढ़ पर पेच या तो रात को खुला नहीं। खुल जाता तो रात को ही फोन आता।
* विशेष स्थिति में अब जो नाम अमित शाह के पास सर्वे और सूचनाओं में हैं, उनमें से पावरफुल नाम जुड़ जाएगा। सोशल मीडिया में प्रचलित कराए जा रहे नामों से अलग नाम भी हो सकता है।०0०