मंगलवार, 24 जनवरी 2023

पीपासर मैं एसडीएम नायब तहसीलदार गिरदावर पटवारी 25 जनवरी को पहुंचेंगे

 

* करणी दान सिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 24 जनवरी 2023.

सूरतगढ़ तहसील के टिब्बा क्षेत्र के पीपासर गांव में जमीनों का मामला जो 50 सालों से अधर में झूल रहा है उसका सेटलमेंट कराने की मांग काफी समय से चल रही है।

पूर्व विधायक गंगाजल मील की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज हनुमान मीलने बताया कि यह बहुत बड़ा मसला सालों से पड़ा है और वहां के किसान पीड़ित हो रहे हैं।अब चाहते हैं कि इसकी कोई समुचित व्यवस्था सेटलमेंट करके की जाए। इसलिए कल दिनांक 25 जनवरी को उपखंड अधिकारी,नायब तहसीलदार राजियासर, गिरदावर और पटवारी वहां उपस्थित होंगे।०0०

०००००००००





यह ब्लॉग खोजें