नगर पालिका शीघ्र 600 पट्टों का वितरण करेगी
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 24 जनवरी 2023.
गंगाजल मील और हनुमान मील ने बताया कि नगरपालिका मैं पट्टे बनाने का कार्य बहुत तेजी से पूर्ण किया जा रहा है और शीघ्र ही 600-700 पट्टे नागरिकों को दिए जाएंगे। नगरपालिका बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह को यह कार्य तेजी से करने का कहा गया है जिसके बाद से यह कार्य तेजी से चल रहा है।
* नगर पालिका में पट्टों की कार्यवाही तेज करने के सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जवाब दिया गया। सवाल यह भी था कि नगर नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा के वार्ड नंबर 26 में पट्टे नहीं बनाए जा रहे हैं। तब हनुमान मील ने जवाब दिया कि 3 वार्डों की शिकायत हुई है जिसकी जांच चल रही है इसलिए वहां जांच पूर्ण होने के बाद में ही पट्टे दिए जाने का कार्य होगा, उसमें वार्ड नंबर 26 शामिल है।
* नगरपालिका में काम बिना भेंट पूजा के होने चाहिए के सवाल पर हनुमान मील ने कहा कि कोई इस बाबत शिकायत करेगा तो उस पर तुरंत ही कार्यवाही होगी।
नगरपालिका क्षेत्र में सफाई नहीं हो रही यह मुद्दा भी उठा।