2 एस एच पी डी 'ए' को पंचायत बनाने पर विरोध:3 को बनाओ.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 25 नवंबर 2025.
सूरतगढ़ में 2 एस एच पी डी 'ए' को ग्राम पंचायत बनाए जाने पर विरोध हो रहा है तथा 3 एस एच पी डी को ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग को लेकर आज 3 एस एच पी डी के काफी लोग जिलाकलेक्टर पहुंचे। जिलाकलेक्टर के व्यस्त होने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिले और हस्ताक्षर हुआ एक ज्ञापन सौंपा। लोगों ने कहा कि पहले भी मांग पत्र अप्रैल में दिया था जिस पर कार्वाई का आश्वासन भी था। लोगों का आरोप है कि उनसे हालात छिपा कर 2 एस एच पी डी 'ए' को ग्राम पंचायत घोषित करवाया गया है। सबसे बड़ा आरोप यह लगाया जा रहा है कि 2 एस एच पी डी 'ए' मुख्यालय की आबादी 250 के करीब है और उससे चार गुना अधिक आबादी 3एस एच पी डी की है और आसपास के गांवों की यहां आसानी से पहुंच भी है। यह भी कहा जा रहा है कि लोग पूर्व राज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया से मिलने गए लेकिन उनसे मिलाया नहीं गया।
०
०0०