* करणीदानसिंह राजपूत *
बीकानेर/सूरतगढ़ 25 नवंबर 2025
स्वतंत्रता सेनानी स्व. वैद्य रामनारायण जी की धर्मपत्नी कमला देवी का आज स्वर्गवास हो गया। इनके पति रामनारायण जी का स्वर्गवास कुछ वर्ष पहले हुआ। रामनारायण जी के पिता वैद्य मघाराम और उनकी बहन भी स्वतंत्रता सेनानी रहे।
आजादी के आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानी वैद्य मघाराम शर्मा, बहन खेती बाई और पुत्र रामनारायण शर्मा कई आंदोलनों में अग्रणी रहे। वैद्य मघाराम शर्मा ने बीकानेर सहित कलकत्ता और प्रदेश के कई स्थानों पर स्वतंत्रता आंदोलनों व संगठनों में प्रभावी भूमिका निभाई। कलकत्ता में बीकानेर प्रजा मंडल के गठन में अग्रणी रहे। बहन खेती बाई भी राज के सैनिकों से लोहा लेकर प्रभावी भूमिका में रहीं। शहर में स्वतंत्रता सेनानी रामनारायण शर्मा सक्रिय रहे। कई बार जेल गए, यातनाएं सहीं और शहर में देश की आजादी से पहले पहली बार तिरंगा फहराया। रामनारायण जी एक साप्ताहिक निकालते थे। उसे जब्त कर लिया गया था। उसके बाद क्रांति बिगुल भी निकाला। पुत्र मोहन शर्मा और परिवार के सदस्य अभी बीकानेर से दो दैनिक राजस्थान प्रदीप और राजस्थानी चिराग प्रकाशित कर रहे हैं। वैद्य मघा राम के नाम से बीकानेर में बहुत बड़ी आवासीय कालोनी है। इसी कालोनी में यह स्वतंत्रता सेनानी परिवार रहता है। आवास में ही एक प्रिंटिंग प्रेस' मदन प्रिंटिंग प्रेस संचालित थी जिसमें साप्ताहिक छापा जाता था।
सन् 1973-74 में इनकी मदन प्रिंटिंग प्रेस में मेरा सूरतगढ़ से प्रकाशित होने वाला साप्ताहिक 'भारतजन' भी छपाया करता था। रात्रि में जब भारतजन का मुद्रण होता तब घर से चाय बनती जो हम पीते। चाय कमला देवी अपने हाथों से बना कर भेजती थी। एक घरेलु वातावरण में रामनारायण जी और कमला जी से बातें भी होती।
सूरतगढ़ निवासी नरेन्द्र ओझा की कमला जी रिश्ते में भुआ लगती थी। स्वतंत्रता सेनानी परिवार की एक पुत्री सूरतगढ़ के पूनमचंद तावणिया परिवार ( महाराजा मिष्ठान भंडार) वालों में विवाहित है। मोहन शर्मा से तो अभी यदा कदा अखबारी लाइन और राजनीति पर मेरी बातचीत होती रहती है। मोहन शर्मा आजकल अधिक समय जयपुर में बिताते हैं।
कमला देवी जी को नमन करते हुए कामना करता हूं की परमब्रह्म उन्हें मोक्ष प्रदान करें।
25 नवंबर 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
स्वतंत्र पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत आजीवन)
सूरतगढ़.( राजस्थान)
94143 81356.
*****





