सूरतगढ़ 26 अक्टूबर 2025.
राजस्थान सरकार से लोकतंत्र सेनानी सम्मान से विभूषित करणीदानसिंह राजपूत वरिष्ठ पत्रकार को भाजपा नेताओं नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती काजल छाबड़ा एवं पूर्व पार्षद सुनील छाबड़ा द्वारा सम्मानित किया गया। राजपूत को साफा और शाल ओढाया। सभी ने आपस में मिष्ठान खिलाया । यह सम्मान छाबड़ा निवास पर 26 अक्टूबर 2025 रविवार को हुआ। सूरतगढ़ शहर के विकास और राजनीति पर भी चर्चा हुई। भाजपा के कार्यक्रमों में श्रीमती काजल छाबड़ा की उपस्थित और कार्यों में सर्वाधिक भाग लेते रहने की भी खास चर्चा हुई।०0०
०0०

.jpg)



