रविवार, 26 अक्टूबर 2025

अंधा पीसे कुत्ता खाए. नगरपालिका में बड़े घोटाले.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 26 अक्टूबर 2025.

भाजपा के नेताओं नेतियों,सूरतगढ़ संचालक,प्रतिपक्ष की घर बैठे अपनी और अपने लोगों की राजनीति से नगरपालिका में बड़े बड़े घोटाले हो गये और अभी हो रहे हैं। बहुत बड़ी बड़ी लूट से नगरपालिका कोष को करोड़ों नहीं अरबों रूपये का नुकसान पहुंचा कर लोगों ने अपने महल खड़े कर लिए हैं। 

आज मैं करणीदानसिंह राजपूत और ब्लास्ट की आवाज के संपादक महेंद्र सिंह जाटव ने नगरपालिका के बहुत बड़े क्षेत्र,कालोनियां, सीवरेज पानी,सड़कें आदि अवैध बस्तियों का गहराई से निरीक्षण किया। फोटो विडिओ भी बनाए। नगरपालिका की हालत यह है कि अंधा पीसे कुत्ता खाए। कोई भी भाजपा नेता नहीं बोल रहा। यहां के संचालक की तो जिम्मेदारी है ही लेकिन जो अन्य नेता हैं उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को अंंधे कुए में क्यों डाल रखा है? नगरपालिका के बाबत जिला कलेक्टर डा.मंजू,सूरतगढ़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीनानाथ बब्बल,एसडीएम भरत जयप्रकाश मीणा को जो भी शिकायतें हुई हैं उनपर एक पर भी इन्होंने सख्त कार्वाई नहीं की और मौका निरीक्षण नहीं किया। हर शिकायत दबाई जाती रही। नगरपालिका की शिकायतें नगरपालिका क़ ही भिजवाते रहे। एसडीएम जो प्रशासक हैं, वे हर मामला बीच में हघ लटकाते रहे हैं। सूरतगढ़ को घोटालों से निचोड़ कर रख दिया गया है। रामप्रताप कासनिया और उनके पुत्र भाजपा के नेता संदीप कासनिया देखना नहीं चाहते लेकिन सत्ता का संचालन अपने हाथ में रखना चाहते हैं। नगरपालिका एक के हालात ही घोटालों से भरे हैं तो अन्य हालात क्या होंगे? ये शहर के हालात को लूट को देखना नहीं चाहते,रोकना नहीं चाहते लेकिन पूर्व विधायक अशोक नागपाल की भी तो आंखें खुली रखने की जिम्मेदारी है। नागपाल बड़े घोटालों पर कार्वाई कर सकते हैं और उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा सकते हैं। कोई भी नहीं बोले तो जिलाध्यक्ष स.शरणपालसिंह मान की तो ड्युटी बनती है कि वे इस शहर के निवासी हैं और जयपुर में सही हालात लिखित में देकर बदलाव करा सकते हैं और घोटाले रुकवा सकते हैं।

ये घोटाले हमें मालुम पड़ जाते हैं तो भाजपा नेताओं नेतियों को भी कुछ तो मालुम पड़ता ही होगा। भाजपा के संचालक और नेता नींद त्याग करें नहीं तो वे भी नींद में सब कुछ खो देंगे।०0०




यह ब्लॉग खोजें