* करणीदानसिंह राजपूत *
26 अप्रैल 2025.
पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक के दौरे के बाद सेना के नर्सिंग स्टाफ की मंजू के घर हुई बड़ी चोरी ने पुलिस को हिलाकर कर रख दिया है और अब पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान चला दिया है जिस पर बहुत तेज एक प्रकार से युद्ध स्तर पर कार्य शुरु हो चुका है।
* सूरतगढ़ में लाखों की चोरियों मारपीट की और गुंडों की गैंगों की कई झड़पें, रात के अपराध और नशा बढने से जनता में असुरक्षा पनप रही थी। मोटर साईकलों की चोरियों ने भी पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए कि आखिर यह सब क्या हो रहा है? पुलिस की गश्त,बीट कास्टेबल की जानकारी व वार्ड भ्रमण और मुखबिरी सभी पर सवाल उठने लगे थे। अब एमकेके कालोनी के पास में मंजू जोशी पुत्री नारायण राम जोशी के घर हुई बड़ी चोरी से यह भय हो गया है कि न शहर की कालोनियां सुरक्षित है न शहर के वार्ड सुरक्षित है। मंजू के यहां से 15 तोले सोने के आभूषण आदि और करीब ढाई लाख रू की रकम कागजात आदि चोरी होने से आम जनता में भय बढा है वहीं पुलिस की चिंता भी बढी है।
* पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए बड़े अभियान में जुट गई है। अब इस अभियान में चोरों के शीघ्र ही पकड़े जाने की संभावना है। यह चोरी पकड़ी जाती है तो यह भी होगा कि अनेक चोरियों का खुलासा होगा।०0०
****