* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 25 अप्रैल 2025.पहलगाव में आतंकी हमले में मृतकों को यहां श्रद्धांजलि अर्पण के लिए बाजारों में मोमबत्ती जुलूस निकाला गया।
सर्वदलीय केंडल मार्च में विभिन्न व्यापारी, सामाजिक और राजनीतिक संगठन एकाकार हुए। भाजपा ने अपना कार्यक्रम शहीद भगतसिंह चौक पर रखा और वहां से जुलूस महाराणा प्रताप चौक पहुंचा और वहां सर्वदलीय कार्यक्रम हो रहा था जहां सभी एकाकार हो गए। महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचा जहाँ पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में सयुंक्त व्यापार संघ,किरयाना एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, थोक व्यापार संघ,कपड़ा एसोसिएशन, सब्जी मंडी एसोसिएशन, त्रिमूर्ति मंदिर मार्किट एसोसिएशन, कुम्हार प्रजापत समाज समिति,टैक्स बार एसोसिएशन, अम्बेडकर नवयुवक संघ,मारवाड़ी युवा मंच,विविधा संस्था,सूरतगढ होस्टल एंव लाइब्रेरी एसोसिएशन, मानव सेवा समिति,रोटरी क्लब,बार संघ न्यायिक,बार संघ राजस्व,भारत विकास परिषद, श्री अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति सहित सभी राजनीतिक, सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। एक तिरंगा भारत माता के नारे वंदेमातरम और जयश्रीराम के उद्घोष होते रहे।०0०
****