* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 26 अप्रैल 2025.
शराबबंदी की आवाज जिस तेजी से उठी और अब खामोश भी ऐसी हुई कि लगता भी नहीं कि उसमें फिर से प्राण आएं। यहां की समिति में अब कोई सक्रियता नहीं है। करीब दो सालों से शराबबंदी की आवाज को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
* गौरव पथ बीकानेर रोड पर शराब की दुकान के आगे सड़क पर पाईप गाड़ कर शराब का बड़ा साईनबोर्ड लगाया हुआ है जिसमें शाम होते ही ट्युबलाईट की रोशनी भी कर दी जाती है। बिजली के तार शराब दुकान से जुड़े हैं और यह लाईट इस तरह से जोड़ना भी गैर कानूनी है।
* शराब का साईन बोर्ड लगाना आबकारी नियमों के भी विपरीत है। सूरतगढ़ में निरीक्षक का कार्यालय है।
* इस गैरकानूनी बोर्ड को नगरपालिका जुरमाना लगाते हुए हटा सकती है।
* जिला आबकारी विभाग शराब दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई कर सकता है।
* बिजली विभाग दुकान का बिजली कनेक्शन काट सकता है।०0०
*****