रविवार, 29 दिसंबर 2024

सूरतगढ़.प्रशासक एसडीएम संदीप काकड़ देखे: ईओ नहीं देखती.

  



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 29 दिसंबर 2024.

नगर के गंदगी कचरे से बुरे हालात इसलिए हैं कि नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी पूजा शर्मा कभी निरीक्षण को नहीं निकलती तब प्रशासक एसडीएम संदीप काकड़ की ड्युटी और जिम्मेदारी है कि वे निरीक्षण करें और लापरवाही पर कड़ा एक्शन भी लें। 

* राजस्थान पत्रिका ने रविवार 29 दिसंबर 2024  को गंदगी के चित्रों सहित बहुत बड़ी रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसे देखते प्रशासक को सोमवार को ही निरीक्षण और एक्शन लेना चाहिए। 

* ईओ पूजा शर्मा ने यहां  20 फरवरी 2024 को जोईन करने के बाद 10  माह में केवल 4 बार दफ्तर से बाहर निकली है। दफ्तर में भी उपस्थिति कम रहती है जिसके साक्षी सीसीटीवी कैमरे हैं। 

* सवाल यह है कि सफाई व्यवस्था पर बार बार समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर आने के बावजूद ईओ अपनी ड्युटी के प्रति लापरवाह है।  सफाई निरीक्षक जमादार और सफाई कर्मी कहां पर ड्युटी देते हैं। 

*हाऊसिंग बोर्ड के अतिक्रमण सीएमओ को रिपोर्ट भेजने के बाद भी नहीं तुड़वाए। अतिक्रमण सड़क तक करने के बाद अतिक्रमणकारियों ने बची हुई सड़क पर अवैध रूप से स्पीड ब्रेकर सीमेंट कंक्रीट के ऊंट की कूबड़ जैसे बना लिए जो कभी दुर्घटना का कारण बनेंगे। 

* सड़कों पर चिन्हित पैदल पट्टी ( फुटपाथ) पर अतिक्रमण को कौन हटाए? नगरपालिका या ट्रैफिक पुलिस हटवाए? यह निरीक्षण भी प्रशासक अवश्य करें।

राजस्थान पत्रिका का यह समाचार कटिंग यहां दे रहे हैं और उच्चाधिकारियों व डीएलबी को भी।०0०

* करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधि स्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान)

94143 81356

******





यह ब्लॉग खोजें