भ्रष्टाचार घोटालेबाजों की बदली नहीं, जांच हो.
* करणीदानसिंह राजपूत *
राजस्थान सरकार ने 1 जनवरी 2025 से दस दिनों के लिए स्थानांतरण खोल दिए जिसमें भ्रष्टाचारी घोटाले बाज स्थानांतरण करवा कर निकलेंगे।
* मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों को,मुख्य सचिव को चाहिए कि जिन अधिकारियों कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के अनियमितताओं नियम विरूद्ध कार्य करने के,अपने रिश्तेदारों आदि को लाभ और सरकारी कोष को हानि पहुंचाने के गंभीर आरोप हैं का स्थानांतरण नहीं किया जाना चाहिए। जिनके विरूद्ध जांच करने की शिकायतें हैं या जांचें चल रही है उनका निर्णय हो ताकि उसी स्थान से सस्पेंड हों बर्खास्त हों या एपीओ हों ताकि आम जन को मालुम होकि यहां खाया और यहां रहते दंडित हुए। हर विभाग में यह कार्यवाही होनी चाहिए।
* स्थानांतरण प्रशासनिक हो तो जिन पर आरोप हों उनको मूल पदों पर ही भेजा जाना चाहिए।
* होता यह है कि सरकारी विभागों में खूब खाने के बाद स्थानांतरण करवा लेते हैं फिर शिकायतें करने वाले छोड़ देते हैं।०0०
30 दिसंबर 2024.
करणीदानसिंह राजपूत
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधि स्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान)
94143 81356
*****