तुमसे धूल भी नहीं उड़ी.2024 बीत गया.
* करणीदानसिंह राजपूत *
राजनैतिक नेताओं कार्यकर्ताओं तुम धूल भी नहीं उड़ा सके और 2024 पूरा बीत गया। कुर्सियां सिस्टम के नाम पर लूटती रही लेकिन तुमसे जरा सा विरोध भी नहीं हो सका। तुम क्या विरोध करते क्योंकि तुम तो सिस्टम की वकालत करते रहे,गरीबों असहायों को भी कुर्सी को देकर काम करा लेने का कहते रहे या बीच में दलाल तक बन गये। तुम तो सिस्टम के आने जाने पर बुके भेंट कर खुशियां मनाते फोटो विडिओ कराते खुशियां मनाते रहे। किसी सिस्टम से गलबहियां हो गई किसी के साथ पी ली,किसी के साथ एक रूम में ठहर गये तो उसकी सिफारिश में यस सर यस मैडम करते रहे। इसी उपलब्धि पर किसी बोर्ड की अध्यक्षता और मंत्री का दर्जा चाहिए। तुम्हें आने वाले चुनाव में टिकट चाहिए और लुटी पिटी जनता से वोट चाहिए।
👌 यदि यह गलत है और सच्च में तुमने कुछ किया है तो उन कामों का रिपोर्ट कार्ड नये साल की बधाइयां शुभकामना संदेश के साथ जरूर भेज देना। ०0०
31 दिसंबर 2024. सूर्यास्त.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधि स्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
*****