2025 मे सूरतगढ़.भ्रष्टाचारी रंगे हाथों पकड़े जाएंगे.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़। सन् 2025 में सूरतगढ़ कैसा होगा यह शीर्षक से सोच सकते हैं। भ्रष्टाचार घोटालों नशे और सट्टे बुकी के आपराधिक मामलों में सूरतगढ़ की गिनती होती रही है। भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी की शिकायतों पर कार्यवाही नहीं होती और शिकायतों का भी मालुम नहीं पड़ता कि राजधानी, जिला और उपखंड स्तर पर किस अधिकारी ने दबा रखी है।
* किस अधिकारी और किस कर्मचारी ने आवेदकों की कितनी फाईलें कितने समय से दबा रखी है?
सूरतगढ़ में एमसीजैन फार्मूला ही वापस लाना होगा। एसीबी ( भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) से ही एबीसीडी पढवाने से ही सूरतगढ़ में सुधार हो सकेगा।
👌 2025 नये साल के पहले दिन से इस पर वर्क शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं। एसीबी श्रीगंगानगर 72 किमी,एसीबी हनुमानगढ़ 50 किमी और बीकानेर 175 किमी पर है।
*अधिकारियों के मन में रहता है कि मैं सीधे लेता नहीं या लूंगा नहीं तो हाथ कैसे रंगे जाएंगे। पहले दलाल के हाथ रंगे गये तब भी अधिकारी पर केस भी और जयपुर कन्फर्म कर गिरफ्तारी भी। अधिकारी भी बच नहीं सकता चाहे वह चतुरता से कोई भी तरीका अपनाकर रिश्वत ले। जब काम किसी फार्मूले पर शुरू होता है तो जनता पीड़ित अपने आप साथ जुट जाते हैं। तो रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान और अपने सरकारी वेतन पर करें आनंद। अब वेतन कम नहीं है आदतें सुधारें।०0०