सूरतगढ़ की नयी सूर्या गौशाला: सूर्योदय नगरी में गौवंश बचाव
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 29 दिसंबर 2024.
सूर्योदय नगरी क्षेत्र में असहाय खुले में घूमते निराश्रित गौ वंश को भयानक शीत में मरने से बचाने के लिए सूर्या गौ शाला की स्थापना एक अच्छा सेवा कार्य है। बड़ोपल रोड श्मशान के चिपते यह गौशाला शुरू की गयी। इस गौशाला में छप्पर आदि की व्यवस्था की गई है। चारे पानी की व्यवस्था पर्याप्त है।
पूर्व पार्षद महेंद्र गोदारा ने बताया था कि गौ शाला में अभी 70 के लगभग गौ वंश है।
इस गौ शाला के धूप सेकते गौ वंश के फोटो यहां दे रहे हैं। दीवार चिनाई हो रही है। आने वाले समय में सैकड़ों गौ वंश की क्षमता हो जाएगी।
* लोगों की भावना थी कि सूरतगढ़ में सूर्योदय नगरी क्षेत्र में एक और गौ शाला शुरू हो तो सैंकड़ों गौ वंश को सर्दी में बचाया जा सकता है। पूर्व पार्षद राजाराम गोदारा मुख्य कर्ताधर्ता हैं जो नंदीशाला का अच्छा संचालन कर चुके हैं। ०0०