रविवार, 3 नवंबर 2024

पार्षद बसंतकुमार बोहरा उपखंड कार्यालय में क्या काम करता है?

 

सूरतगढ़। 3 नवंबर 2024.

उपखंड कार्यालय में हर रोज सुबह से शाम तक पार्षद बसंतकुमार बोहरा ( कांग्रेस) क्या काम करता है? कोई भी गैर सरकारी व्यक्ति सरकारी फाईलों में कुछ भी लिख नहीं सकता और कोई भी कर्मचारी गैर सरकारी व्यक्ति को उचंती कार्य करने के लिए रख नहीं सकता। गैर सरकारी व्यक्ति से सरकारी दफ्तर में काम कराना गैरकानूनी होता है। बाहरी व्यक्ति किसी फाईल को छू नहीं सकता।यह जांच होनी चाहिए कि बसंत कुमार बोहरा उपखंड कार्यालय में क्या करता है? उपखंड कार्यालय सीसीटीवी कैमरे लगा हुआ है। कैमरे सारा सच्च उगल देंगे। बसंतकुमार बोहरा कब प्रवेश करता है और कब बाहर निकलता है? कितने घंटे दफ्तर में किस कमरे में किस सीट पर रहता है ? जांच होना जरूरी है कि आखिर यह व्यक्ति क्या करता है? ०0० 

******

"30 अक्टूबर 2024 का समाचार"। लेकिन किसी को परवाह नहीं हुई.उपखंड कार्यालय को क्या समझ रखा है?पार्षद और कर्मचारियों नेः

-------

सरकारी दफ्तर में पार्षद नोटशीट लिखे:अधिकारी पर आफत सकती है।

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़। उपखंड के सरकारी दफ्तर में गैर सरकारी व्यक्ति पार्षद नोटशीट लिखे तो कानूनी कार्यवाही में कौनसा आपराधिक मामला बनता है? कौन कौन कर्मचारी अधिकारी इसमें दोषी बनते हैं? गैरसरकारी व्यक्ति को फाईलें सौंपना और कुछ भी लिखवाना गलत होता है। बहुत बड़ी रिस्क फिर भी यह हो रहा है। इनकार इसलिए नहीं किया जा सकता कि गैरसरकारी व्यक्ति की हस्तलिपि तो होती है। फिर भी यह कमाल समझा जाना चाहिए कि कोई भय नहीं है? काफी समय से यह गलत कार्य चल रहा है।अधिकारी को मालुम होना चाहिए कि उसके दफ्तर में क्या चलाया जा रहा है।०0०

********






यह ब्लॉग खोजें