नगरपालिका में अब घोटाले कौन कर रहा है?
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 31 अक्टूबर 2024.
नगरपालिका में अब बड़े घोटाले कौन कर रहा है? अब बड़े घोटालों का जिम्मेदार कौन है?
👍 अपनी दीवाली रोजाना मनाने के लिए लोगों के गले काटते रहे।
नगरपालिका में दीपावली के अवकाश के बाद कभी भी दिन दस्तावेजों और प्रमाणों से तय हो सकती है जिम्मेदारी।
👍 हमारी एक पूर्व रिपोर्ट में लिखा जा चुका था कि कर्मचारी कार्य टिप्पणी,लेखा संबंधी कागजात, चैक आदि पर अपने हस्ताक्षर तारीख सहित करके कागजात अधिकारी को सौंप दे,अधिकारी की टेबल पर रख दे।अपने पास न रखे। घपलों घोटालों के कागजात सारी कार्यवाही होने के बाद कर्मचारियों की आलमारियों में रखे रहने का मतलब क्या है? आफत में कर्मचारी फंसे।०0०