बुधवार, 26 जून 2024

पोस्त अफीम उत्पादक क्षेत्रों में अवैध भंडारण पर घेराबंदी पकड़ अभियान हो.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

राजस्थान को नशामुक्त करने के लिए पोस्त अफीम उत्पादक क्षेत्रों में अवैध भडारण को घेरा बंदी करते हुए पकड़ा जाने से प्रभावी कार्यवाही होगी। पोस्त अफीम नशेड़ियों को उपलब्ध नहीं होगा। नये नशेड़ी नहीं बन सकेंगे।

 अवैध भंडार स्थानों से ही राज्य में और बाहर तक लगभग रोजाना ही तस्करी होती है। इन अवैध भंडारण को पकड़े जाने से राज्य पुलिस का वर्क लोड कुछ कम होगा। मुकदमे भी कम होंगे। न्यायालयों और जेलों पर भी कार्य कम हो सकेगा।

* मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजा गया।  राजस्थान के महाननिदेशक पुलिस और मुख्य सचिव को पत्र की प्रति भेजी गई। ०0०

26 जून 2024.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार.

( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

******






यह ब्लॉग खोजें