सूरतगढ़ शहीद हेमु कलानी चौक के पास गंदगी. कौन देखेगा बोलेगा शिकायत करेगा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 23 मई 2024.
शहीद हेमु कलानी चौक के पास ही 5 फुट की दूरी से नाला है सिटी पुलिस स्टेशन की चार दीवारी के साथ बहता हुआ। नाले की गंदगी भरे हालात से लगता है कि पिछले तीन चार माह से सफाई नहीं कराई गई। सफाई के मुद्दे पर संस्थाएं,नेता, राजनैतिक दल पदाधिकारी कभी एक मांग पत्र तक नहीं देते लेकिन बातचीत में कहते हैं जनता बोलती नहीं। नेताओं की मरणासन्न हालात और पार्षदों की सुन्न हालत में नगरपालिका ने अनदेखी कर रखी है जिससे शहर की हालत खराब है।
अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा, सफाई निरीक्षक आदि निरीक्षण को वार्डों में निकलते नहीं। समय समय पर सचित्र समाचार छपते हैं और सोशल मीडिया में आते हैं।कौन देखेगा बोलेगा शिकायत करेगा. नगरपालिका प्रशासन के बजाय शिकायत एसडीएम से मौका देखने की हो तब शहर का भला हो सकता है।०0०
०0०