गुरुवार, 23 मई 2024

सूरतगढ़:गर्मी लू.मूत्र परेशानी,उल्टी दस्त,दाद खाज खुजली के मामले.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 मई 2024. नगरपालिका आयुर्वेदिक औषधालय के डा. निशांत स्वामी ने गर्मी लू और तापाघात के बढते मामलों पर घरेलु और आयुर्वेदिक उपचार कराने की सलाह आम लोगों को दी है।

निशांत ने बताया कि इन दिनों गर्मी की अधिकता से संक्रमण होने से मूत्र की समस्या अनेक लोगों को हो रही है। इसके अलावा उल्टी दस्त, दाद खाज खुजली भी हो रही है।

निशांत ने कहा कि वृद्वों और बच्चों को भयानक धूप में निकलने से बचना चाहिए। घर से निकलना भी हो तो खाली पेट नहीं निकलें और पानी पीकर निकलें। सिर कान आदि कपड़े टोपी से ढके हों।

उन्होंने सलाह दी है कि घरेलु बचाव व उपचार में जौ का सत्तु घोल कर सेवन करें। सामान्य शर्बत, नींबू सिकंजी नमक भी हो, पानी वाले फल तरबूज, खीरा, कैरी का पणा,खरबूजे का पणा लें। फल आदि एक दूसरे के विपरीत तासीर वाले साथ में सेवन न करें।

छाछ राबड़ी का सेवन करें। 

लू लग जाने पर ठंडे हवा में रखें और चिकित्सक सलाह लें और नजदीकी चिकित्सालय में प्रभावित को पहुंचाएं।

👍 सूरतगढ़ में नगरपालिका औषधालय भारत माता चौक,भग्गू वाले कुआ के पास स्थित है।०0०

******






यह ब्लॉग खोजें