सोमवार, 15 अप्रैल 2024

* मित्र महेश सैन: कर्तव्य के प्रति समर्पित:

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

कोटा से मैं और पत्नी विनीता सूर्यवंशी सूरतगढ़ के लिए रवाना होने के लिए कोटा श्रीगंगानगर सुपरफास्ट पर सवार हुए और मित्र महेश सैन मिलने पहुंचे। पहले ही कह दिया था कि बाहर हूं लेकिन रेलवे स्टेशन पर मिलने जरूर पहुंचूंगा। प्लेटफार्म पर कोच के पास यादगार के लिए एक सज्जन से फोटो खिंचवाई।

* राजस्थान पत्रिका सूरतगढ़ कार्यालय में मुझे महेश सैन का कम्प्यूटर पर बड़ा सहयोग मिला। कर्तव्य के प्रति समर्पित महेश सैन कुछ वर्षों से दैनिक नवज्योति कोटा में कार्यरत हैं।०0० 

15 अप्रैल 2024.

******





यह ब्लॉग खोजें