सूरतगढ़:डुंगरराम गेदर और पृथ्वीराज मील का जन संपर्क.
सूरतगढ़ 18 अक्टूबर 2023.
सूरतगढ़ से कांग्रेस टिकटार्थी डूंगर राम गेदर राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने आज सूरतगढ़ की वार्ड नंबर 5 ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। गेदर ने जनसंपर्क में कांग्रेस की आम जनता को दी गई राहत और विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कांग्रेस का साथ देने की अपील की।
*जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज मील जो सूरतगढ़ से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं उन्होंने आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ में जानकी दास वाला,13 एसडी,सादवाली, करणी सर, हरदासवाली, पांच एसडी,पांच पीपीएम,माताजी का धोरा आदि स्थानों में जनसंपर्क किया।अपनी जननायक जनता पार्टी की नीतियों के बारे में बताया और साथ देने की अपील की।०0०