* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 1 सितंबर 2023.
भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का शानदार स्वागत समारोह 8 सितंबर को दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होगा।
इसकी व्यापक तैयारी के लिए पूर्व विधायक अशोक नागपाल और पूर्व जिला परिषद डायरेक्टर नरेंद्र घिंटाला कुछ दिनों से लगातार मोबाइल फोन से कार्यकर्ताओं से और लोगों से संपर्क करने में लगे हुए हैं।
👍 अशोक नागपाल और नरेंद्र घिंटाला की सूरतगढ़ क्षेत्र में 1 सितंबर से गांवों में संपर्क अभियान भी शुरू होगा। गांवों में पहुंच कर इस यात्रा के बारे में संपर्क कर पहुंचने का आह्वान होगा।
👍 दिल्ली पब्लिक स्कूल का भवन सूरतगढ़ अनूपगढ़ रोड पर सूरतगढ़ से कुछ दूरी पर मानकसर के पास है।
* यहां पर हजारों की भीड़ जुटाने का प्रयास चल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। सभा और प्रेस से बातचीत भी होगी।०0०
******
******