शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

डुंगरराम गेदर के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर 4 सितंबर को सूरतगढ़ में.

 



* करणीदानसिंह राजपूत * 

सूरतगढ़ 1 सितंबर 2023.

जनसेवक रूप में विख्यात शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष  डूंगर राम गेदर के 57 वें जन्मदिन पर सूरतगढ़ में हर साल की भांति इस बार भी 4 सितंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

 * जन सेवा केंद्र से  श्रवण सिंगाठिया ने बताया कि डूंगरराम गेदर के जन्मदिन पर हर वर्ष पूरे राजस्थान में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।

* इसी कड़ी में 4 सितंबर सोमवार को सूरतगढ़ के अग्रसेन भवन ( बीकानेर रोड:बस स्टैंड के पास) में प्रातः 8:00 बजे से विशाल रक्तदान शिविर शुरू होगा। 

 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी जोनों में कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीमें पूरे जोर-शोर से लगी हुई है। 

* डुंगरराम गेदर ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सूरतगढ सीट से कांग्रेस की टिकट का आवेदन किया है। ०0०

******






यह ब्लॉग खोजें