तेजगति अध्यक्ष गणेशराज बंसल को मिला तेजगति आयुक्त शैलेंद्र गोदारा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
गणेशराज बंसल के काम और नाम की हनुमानगढ़ में और बाहर दूर दूर तक धूम मची है। नगरपरिषद के अध्यक्ष गणेशराज बंसल काम कराते हैं तो उसके पंख लगा देते हैं। बहुत तेज विकास कार्यो में गणेशराज बंसल का नाम है। अब आयुक्त पद पर बहुत तेज उड़ान वाले शैलेंद्र गोदारा के नियुक्त होने से हनुमानगढ़ के विकास को और अधिक गति मिलेगी।
* यहां विजय का संकेत करती वह फोटो प्रकाशित कर रहे हैं जब गणेशराज विजयी हुए थे। यह फोटो ही संकेत करती है विकास में भी विजय। लोग चाहते हैं कि विकासदूत गणेश विधायक बने। यह सोच हनुमानगढ़ के विकास से पैदा हुई। सच्च में हनुमानगढ़ को बहुत बदल दिया गया।
💐 शैलेंद्र गोदारा भी काम के मामले में हां कहने और करने वाले अधिकारी हैं।
💐💐 अध्यक्ष गणेशराज बंसल और आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा हनुमानगढ़ के विकास को तेजम् गति देंगे।०0०
2 सितंबर 2023.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार
( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत )
सूरतगढ ( राजस्थान )
94143 81356.
*******