मंगलवार, 8 अगस्त 2023

स्मार्ट फोन वितरण 10 अगस्त से शुरू होंगे. शिविर स्थान अधिकारी नाम.

 
* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 8अगस्त 2023.
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत 10 अगस्त 2023 से आरम्भिक चरण में जिले में जिला मुख्यालय पर दो एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर 9 एवं कुल 11 शिविर स्थलों पर मोबाईल वितरण कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना नोडल एवं एडीएम प्रशासन द्वारा उक्त कैम्पों के लिये नोडल अधिकारी, शिविर व तकनीकी प्रभारी नियुक्त किये गये हैं।
💐 जिला मुख्यालय पर राजकीय कन्या महाविद्यालय पर आयोजित होने वाले शिविर के लिये एसडीएम गंगानगर को नोडल अधिकारी, डीआईसी की सहायक निदेशक सुश्री दिव्या शर्मा और हनुमान प्रसाद प्रोग्रामर को तकनीकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

*कंगन पैलेस में आयोजित शिविर के लिये यूआईटी सचिव को नोडल तथा कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री रमेश चन्द्र बराला को शिविर प्रभारी अधिकारी व श्री रवि कुमार चावला, प्रोग्रामर को तकनीकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

* गंगानगर पंचायत समिति शिविर के लिये एसडीएम गंगानगर नोडल, गंगानगर बीडीओ को शिविर प्रभारी अधिकारी व श्री विकास गोयल, प्रोग्रामर को तकनीकी प्रभारी लगाया गया हैं।
* सादुलशहर पंचायत समिति शिविर के लिये एसडीएम सादुलशहर नोडल एवं सादुलशहर बीडीओ को शिविर प्रभारी अधिकारी व श्री प्रदीप कुमार, प्रोग्रामर को तकनीकी प्रभारी
लगाया गया हैं।

* श्रीकरणपुर नगरपालिका सभागार शिविर के लिये एसडीएम श्रीकरणपुर नोडल एवं श्रीकरणपुर ईओ को शिविर प्रभारी अधिकारी व श्री भगवानदास, प्रोग्रामर को तकनीकी प्रभारी
लगाया गया हैं।

* पदमपुर पंचायत समिति शिविर के लिये एसडीएम पदमपुर नोडल एवं पदमपुर बीडीओ को शिविर प्रभारी अधिकारी व श्री राजेश कुमार, प्रोग्रामर को तकनीकी प्रभारी लगाया गया हैं।
* सूरतगढ़ में डॉ.भीमराव अम्बेडकर भवन नगरपालिका में आयोजित शिविर के लिये एसडीएम सूरतगढ़ नोडल एवं सूरतगढ़ ईओ को शिविर प्रभारी अधिकारी व श्री पंकज सचदेवा, प्रोग्रामर को तकनीकी प्रभारी लगाया गया हैं।
* रायसिंहनगर पंचायत समिति शिविर के लिये एसडीएम रायसिंहनगर नोडल एवं रायसिंहनगर बीडीओ को शिविर प्रभारी अधिकारी व श्री अन्वेश, प्रोग्रामर को तकनीकी प्रभारी लगाया गया हैं।
* अनूपगढ़ पंचायत समिति शिविर के लिये एसडीएम अनूपगढ़ नोडल एवं अनूपगढ़ बीडीओ को शिविर प्रभारी अधिकारी व श्री ललित कुमार, प्रोग्रामर को तकनीकी प्रभारी लगाया गया हैं।
* श्रीबिजयनगर पंचायत समिति शिविर के लिये एसडीएम श्रीबिजयनगर नोडल एवं श्रीबिजयनगर बीडीओ को शिविर प्रभारी व श्री विजय श्रीवास्तव, प्रोग्रामर को तकनीकी प्रभारी
लगाया गया हैं।

* घडसाना पंचायत समिति शिविर के लिये एसडीएम घडसाना नोडल एवं घडसाना बीडीओ को शिविर प्रभारी अधिकारी व ज्योति जोशी, प्रोग्रामर को तकनीकी प्रभारी लगाया गया हैं।०0०
----------








यह ब्लॉग खोजें