* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 21 मई 2023.
सूरतगढ जिला बनाओ अभियान के तहत प्रार्थना के 3 दिन कार्यक्रम के तीसरे दिन आज शाम 6:15 बजे रामेश्वर दयाल तिवारी राही के नेतृत्व में श्री काशी विश्वनाथ सुंदरकांड समिति, अणुव्रत समिति एवं पेंशनर समाज के संयुक्त तत्वावधान में 21 हनुमान चालीसा का पाठ महाराणा प्रताप चौक पर किया जाएगा।*
आज सुबह शहर प्रसिद्ध दो डाक्टर इन्द्र चुघ और एस.के.सिहाग,पत्रकार राजेंद्र उपाध्याय, शहीद गुरूशरण छाबड़ा स्मारक वाटिका संरक्षक बलदेव राज तनेजा आदि अनशन स्थल पर आए और अपना समर्थन घोषित किया।०0०
*******